राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 615 नए मामले सामने आए, तीन मरीज़ों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 615 नए मामले सामने आए और तीन मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। इस दौरान संक्रमण दर 3.89 फीसदी रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,048 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,275 हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल कोविड-19 के 2507 उपचाराधीन मरीज हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.4 और बीए.5 उप स्वरूप के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News