आरपीएफ ने जून में 7.40 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए, 165 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 09:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलव सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जून महीने के दौरान 7.4 करोड़ रुपये के डिजाइनर ड्रग सहित विभिन्न तरह के मादक पदार्थ जब्त किए और कुल 165 लोगों को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया।
रेलवे ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि आरपीएफ को अप्रैल 2019 से ही एनडीपीएस अधिनियम के तहत तलाशी लेने, जब्त करने और गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है और बल सक्रियता से अवैध कारोबार को रोकने की सरकार की कोशिश में हिस्सा ले रहा है।
बयान में कहा गया कि बल ने रेल के जरिये मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ ‘‘नार्कोस’’नाम से जून में एक महीने तक राष्ट्रीय अभियान चलाया।
बयान में कहा गया, ‘‘जून 2022 में आरपीएफ ने अपने न्यायाधिकारक्षेत्र में 7,40,77,126 रुपये के डिजाइनर उत्पादों सहित विभिन्न तरह के मादक पदार्थ जब्त किए और मादक पदार्थ ले जा रहे 165 लोगों को गिरफ्तार कर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपा।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News