आंगनवाड़ी कर्मियों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 06:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) आंगनवाड़ी कर्मियों ने कुछ कर्मियों को बर्खास्त किए जाने और नयी श्रम संहिता के खिलाफ शनिवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

‘दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन’ के बैनर तले हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान ‘बिगुल मजदूर दस्ता’ और ‘दिशा छात्र संगठन’ के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

यूनियन ने दावा किया कि मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर 39 दिन चली हड़ताल में शामिल होने के लिए दिल्ली सरकार ने 884 आंगनवाड़ी कर्मियों को बर्खास्तगी नोटिस, जबकि 11,942 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यूनियन की सदस्य वी. श्रुति ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमारी मांग है कि सभी कर्मियों और सहायिकाओं की बर्खास्तगी बिना शर्त वापस ली जाये। दिल्ली उच्च न्यायालय में मामले का समाधान होने तक सरकार को बर्खास्त हुए कर्मियों को प्रताड़ित करना चाहिए।’’
200 से अधिक आंगनवाड़ी कर्मी जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और धरना दिया।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News