अभिषेक बनर्जी का कथित सहयोगी धन शोधन मामले में भगोड़ा घोषित

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 03:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला खनन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की अदालती सुनवाई में शामिल नहीं होने के चलते आरोपी विनय मिश्रा को भगोड़ा घोषित किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मिश्रा कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी का सहयोगी है।

अधिकारियों ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत मिश्रा को भगोड़ा घोषित किया गया, जिसके तहत आरोपी के लिये अदालत के समक्ष पेश होना आवश्यक होता है।

मिश्रा (36) उस मामले में आरोपी है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बनर्जी, उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रहा है।

ईडी ने मामले में बनर्जी और रुजिरा से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे। ईडी का कहना है कि मिश्रा कभी भी जांच में शामिल नहीं हुआ।

ईडी ने इस मामले में पिछले साल मई में आरोपपत्र दाखिल किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News