ईंधन पर निर्यात कर से आरआईएल का शेयर सात फीसदी से ज्यादा टूटा, ओएनजीसी 13 फीसदी नीचे

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 06:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सरकार के पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) पर निर्यात शुल्क लगाने के बाद रियालंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में शुक्रवार को सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई।

इसके चलते आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 1.25 लाख करोड़ रुपये घट गया।

सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन पर निर्यात कर लगाया। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाने का फैसला भी किया गया। ब्रिटेन सहित कई देश ऐसा पहले ही कर चुके हैं।

बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 7.14 फीसदी गिरकर 2,408.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 8.82 प्रतिशत गिरकर 2,365 रुपये पर आ गया था। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,25,447.5 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया।

बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 13.40 फीसदी घटकर 131.15 रुपये पर और वेदांता का शेयर 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ 213.95 रुपये पर बंद हुआ।
स्थानीय स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगाए गए कर के चलते इन कंपनियों में गिरावट हुई।

इसके अलावा ऑयल इंडिया में 15.07 प्रतिशत, मैंगलोर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल्स में 9.99 प्रतिशत, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में 5.23 प्रतिशत और हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी में 3.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई ऊर्जा सूचकांक 3.99 फीसदी गिरकर 7,635.10 पर आ गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News