मंडोली जेल के अधिकारी के घर के बाहर गोलीबारी करने के मामले में दो किशोर समेत तीन धरे गये

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 10:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हिरण कूदना गांव में मंडोली जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी को निशाना बनाकर गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि दो किशोरों को पकड़ा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान शुभम बालियान के तौर पर की गयी है और वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि होलंबी खुर्द गांव में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शुभम के अलावा दो किशोरों को पकड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन गोलियां चली। उन्होंने बताया कि एक गोली पुलिस ने चलायी जबकि दो गोली आरोपियों ने चलाई।

पुलिस के अनुसार, तीनों ने मंडोली जेल के सहायक अधीक्षक को डराने के लिये उनके आवास के बाहर गोलीबारी की थी क्योंकि अधिकारी ने मंडोली जेल में बंद एक किशोर के भाई युद्धवीर उर्फ ​​कला पंडित को कथित रूप से डांट लगाई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News