नमक क्षेत्र में काम करने वाली महिला श्रमिकों को प्रशिक्षण देगी रिन्यू पावर

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 07:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) रिन्यू पावर ने नवीकरणीय उद्योग में काम करने के मकसद से नमक उत्पादन के काम में लगी कम आय 1,000 महिला श्रमिकों को प्रशिक्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) और स्व-रोजगार महिला संघ (सेवा) के साथ साझेदारी की है।
इन तीन उपक्रमों ने बृहस्पतिवार को एक साझा बयान में कहा कि ''प्रोजेक्ट सूर्य'' पहल के तहत गुजरात के पाटन जिले के धोकावाड़ा गांव में, कच्छ के रण में चुनौतीपूर्ण और अत्यधिक तापमान में काम कर नमक बनाने वाली श्रमिकों को सौर पैनल और सौर-पंप तकनीशियन के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘भारत के स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव की दिशा में रिन्यू ने यूएनईपी और सेवा के साथ साझेदारी में ''प्रोजेक्ट सूर्य शुरु किया है, जो 1,000 कम आय वाली महिला श्रमिकों को अक्षय ऊर्जा उद्योग में काम करने के लिए प्रशिक्षण देगा।’’ बयान के अनुसार, वर्तमान में, ये महिलाएं लगभग 10 महीनों में औसतन 10,000 रुपये (128 डॉलर) की बचत करने में सक्षम हैं, जबकि एक सौर पैनल तकनीशियन के रूप में वे एक महीने में 18,000 रुपये (130 डॉलर) तक कमा सकती हैं।
रिन्यू की चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, वैशाली सिन्हा ने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम पारंपरिक जीवन की कठिनाइयों का सामना करने वाली और मामूली आय वाली महत्वाकांक्षी महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाता है और उन्हें जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार करता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News