बायोकॉन ने कामकाज के संचालन की प्रक्रिया की समीक्षा को विधि कंपनी की सेवाएं लीं

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 06:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) दवा निर्माता कंपनी बायोकॉन लिमिटेड अपनी कामकाज के संचालन की प्रक्रियाओं की व्यापक समीक्षा के लिए एक बाहरी विधि कंपनी की सेवाएं ले रही है।

दरअसल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी दवा नियंत्रक को कथित तौर पर घूस देने के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले के जानकार कुछ सूत्रों ने बताया कि यह समीक्षा बायोकॉन समूह की कंपनियों में अनुपालन और कामकाज के संचालन की प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के प्रबंधन के संकल्प के लिहाज से करवाई जा रही है।

सीबीआई ने 20 जून को संयुक्त दवा नियंत्रक एस ईश्वर रेड्डी को कथित तौर पर चार लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में पकड़ा था। यह घूस सिनर्जी नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिनेश दुआ ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स के इंसुलिन एस्पार्ट इंजेक्शन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल से कथित तौर पर छूट पाने के लिए दी थी।

जांच एजेंसी ने बेंगलुरु से बायोकॉन बायोलॉजिक्स के सहायक उपाध्यक्ष एल प्रवीण कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

कंपनी के प्रवक्ता ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि कंपनी जिन उत्पादों को मंजूरी देती है उसके पीछे विज्ञान और क्लिनिकल आंकड़े होते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News