तेल-तिलहन कीमतों में मिला-जुला रुख

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 07:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को कारोबार का मिला- जुला रुख रहा। सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में जहां सुधार दिखा, वहीं सोयाबीन डीगम, कच्चे पामतेल (सीपीओ) की कीमतों में गिरावट आई। सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तथा पामोलीन तेल के अलावा बाकी तेल-तिलहनों की कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आरंभिक गिरावट के बाद फिलहाल मलेशिया एक्सचेंज में 0.2 प्रतिशत की मजबूती है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग आधा प्रतिशत की तेजी है।

सूत्रों ने कहा कि देशी तेलों की मांग है। बिनौला लगभग समाप्त हो चला है और इस बीच गुजरात की मांग निकलने की वजह से बिनौला तेल का भाव बढ़कर गुजरात में 4,250 रुपये क्विंटल हो गया जिसकी कीमत देश में अन्य स्थानों पर 4,150 रुपये क्विंटल है। इससे बिनौला तेल कीमतों में सुधार दिखा।

विदेशों में सोयाबीन के डीआयल्ड केक (डीओसी) की मांग होने और किसानों द्वारा नीचे भाव में बिक्री नहीं करने से सोयाबीन तिलहन के दाम भी मजबूत रहे।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में तेल कीमतों में आई मंदी के बाद आयातकों द्वारा बैंक कर्ज का भुगतान करने के लिए महंगे भाव पर आयातित तेल को सस्ते में बेचने की मजबूरी पैदा हुई है। इसके कारण सोयाबीन डीगम और सीपीओ के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। रुपये में ऐतिहासिक गिरावट आने के बीच आयातकों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि इसके बाद उन्हें कर्ज की अदायगी के लिए अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है।

तिलहन उत्पादन बढ़ाने की एक स्पष्ट नीति और किसानों को प्रोत्साहन दिये जाने की जरूरत है, तभी हम तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल कर पायेंगे।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,560-7,610 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,765 - 6,890 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,710 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,635 - 2,825 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,390-2,470 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,430-2,535 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 6,600-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,400- 6,450 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News