दूरसंचार विभाग ने निजी नेटवर्क लाइसेंस के लिए नियम जारी किए

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 06:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दूरसंचार विभाग ने निजी गैर-सार्वजनिक नेटवर्क (सीएनपीएन) स्थापित करने वाली कंपनियों के लिए नियम जारी कर दिए है।
सरकार से स्पेक्ट्रम की मांग करने वाले आवेदकों का न्यूनतम नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।
विभाग ने कहा कि कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत भारतीय कंपनियां इसके लिए आवेदन कर सकती है।
दूरसंचार विभाग के अनुसार, सीएनपीएन लाइसेंस के लिए किसी भी तरह का प्रवेश और लाइसेंस शुल्क नहीं देना होगा।
उसने कहा, ‘‘सरकार से सीधे तौर पर स्पेक्ट्रम की मांग करने के लिए आवेदक की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।’’
इस सीएनपीएन लाइसेंस का इस्तेमाल वाणिज्यिक दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए नहीं किया जा सकता है। यह 10 साल तक वैध होगा जिसके बाद इसके लिए फिर से आवेदन किया जा सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News