लडकी की पिटायी वाले वीडियो पर डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 12:47 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने एक व्यक्ति द्वारा लड़की को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही वीडियो पर स्वत: संज्ञान लिया है।

आयोग ने कहा कि कथित वीडियो में व्यक्ति को ‘‘छोटी-सी लड़की को अपशब्द कहते हुए और उसके धार्मिक समुदाय पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए’’ सुना जा सकता है।
डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध को नोटिस जारी कर मामले में फौरन प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारियां करने की मांग की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News