राजिंदर नगर उपचुनाव : मतगणना के लिए मंच पूरी तरह तैयार

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 05:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में हुये उपचुनाव के लिये मतों की गिनती रविवार को होगी और इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । नियंत्रण कक्ष के चारों ओर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच तैनात की गयी है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि मतगणना रविवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

सिंह ने ''''पीटीआई-भाषा'''' को बताया, ''''हमने मतगणना के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। नियंत्रण कक्ष को तीन स्तरीय सुरक्षा कवच के साथ बनाया गया है। आईटीआई पूसा में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है।''''
उन्होंने कहा, ''''सबसे पहले डाक से प्राप्त मतपत्रों की गिनती की जाएगी और कल सुबह आठ बजे तक प्राप्त होने वाले मतपत्रों की गिनती होगी । उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी।''''
उन्होंने कहा कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती के लिए अलग से विशेष पेटी बनाई गयी है।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में 43.75 प्रतिशत मतदान हुआ । 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रसार के बाद राजधानी में यह पहली बार मतदान हुआ है ।

अधिकारियों के मुताबिक 23 जून को हुए उपचुनाव में 43.67 फीसदी पुरुष और 43.86 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया जबकि 50 फीसदी तीसरे लिंग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

अधिकारियों ने बताया कि 24 कोविड संक्रमित मतदाता उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आए थे।
इस क्षेत्र में कुल 1,64,698 मतदाता हैं जिनमें से 92,221 पुरुष, 72,473 महिलाएं और चार तीसरे लिंग के मतदाता शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच है ।

हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप नेता राघव चड्ढा के इस्तीफे से यह सीट खाली हुयी थी ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News