उपराज्यपाल कार्यालय में अधिकारी आधी-अधूरी जानकारी साझा कर रहे : आप

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 12:45 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ‘‘उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय में कुछ अधिकारी’ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कुछ अधिकारियों के हाल में निलंबन पर मीडिया के साथ ‘‘आधी-अधूरी’’ जानकारी साझा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है और मामला समिति के पास भेजा गया है। लेकिन ‘‘उपराज्यपाल कार्यालय में कुछ अधिकारियों’’ ने इस बात को छिपाया और सक्सेना द्वारा इन अधिकारियों के निलंबन के बारे में एक अलग कहानी सुनाने के लिए मीडिया से सूचना साझा की।

चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल कार्यालय ने मीडिया को यह नहीं बताया कि उन्हें क्यों निलंबित किया गया। उपराज्यपाल कार्यालय में कुछ अधिकारी ऐसी शरारत कर रहे हैं। वे सूचना छिपाकर खबरों को तोड़-मरोड़ रहे हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News