माइक्रोसॉफ्ट ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम के लिए आईसीटी अकादमी के साथ गठजोड़ किया

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 10:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने शिक्षकों और उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम शुरू करने के लिए आईसीटी अकादमी के साथ गठजोड़ किया है।
कार्यक्रम के तहत पहले वर्ष में, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, असम, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के ग्रामीण इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों और उच्च शिक्षा के छात्रों को कौशल प्रदान किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘देश में एक मजबूत साइबर सुरक्षा परिवेश बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने आज आईसीटी अकादमी के सहयोग से शिक्षकों के लिए साइबर शिक्षा पहल शुरू करने की घोषणा की।’’ यह कार्यक्रम अपने पहले चरण में साइबर सुरक्षा में उद्योग-प्रासंगिक कौशल के साथ भारत के 100 ग्रामीण संस्थानों में 400 संकाय सदस्यों को सशक्त करेगा, उन्हें छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए उपकरणों से लैस करेगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट और आईसीटी अकादमी 1,500 से अधिक छात्रों के लिए नौकरी के अवसर और इंटर्नशिप की सुविधा के लिए साथ काम करेगी।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News