एचसीएल ने कनाडा में नया डिलिवरी केंद्र खोला

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 08:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कनाडा के वैंकूवर में अपना नया डिलिवरी केंद्र खोला है।
एचसीएल ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह केंद्र मुख्य रूप से उच्च प्रौद्योगिकी उद्योग में ग्राहकों की सेवा के लिए देश में कंपनी का "तेजी से विस्तार" करेगा।
एचसीएल टेक ने नए डिलिवरी केंद्र के उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा कि लगभग 9,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ यह केंद्र नवीन प्रौद्योगिकी सेवाओं को तेज और सुव्यवस्थित वितरण करने में सक्षम करेगा।
इसके कनाडा वितरण केंद्र में 2,000 से अधिक कर्मचारी हैं और एचसीएल इसका यहां पर तेजी से विस्तार कर रहा है।

इस नए केंद्र में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के दुनियाभर के ग्राहकों के लिए अगली पीढ़ी के उत्पाद और समाधान के साथ-साथ भविष्य की डिजिटल प्रौद्योगिकियों में एक ग्राहक अनुभव केंद्र भी होगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News