विदेशों में मिले जुले रुख से डीगम में सुधार, ज्यादतार तेल तिलहन के भाव स्थिर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 06:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) विदेशी बाजारों में मिले जुले रुख के बीच विगत 10-12 दिनों में तेल कीमतें बिकवाली दबाव से निकल आयीं और नीचे दाम पर कुछ मांग होने से सोयाबीन डीगम के भाव में सुधार दिखा जबकि सरसों, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल, सोयाबीन दिल्ली और इंदौर की कीमतें पूर्व स्तर पर बनी रहीं।

मलेशिया एक्सचेंज में मंगलवार को मामूली तेजी है जबकि शिकागो एक्सचेंज में उम्मीद से कम यानी लगभग दो प्रतिशत की गिरावट है। सोयाबीन के ‘डीऑयल्ड केक’ (डीओसी) की मांग कमजोर होने से सोयाबीन तिलहन के भाव में गिरावट आई। सोयाबीन से लगभग 82 प्रतिशत डीओसी की प्राप्ति होती है जो मुर्गीदाने के लिए बेहतर माना जाता है।

सूत्रों ने कहा कि कमजोर भाव पर रहने के कारण थोड़ी मांग निकलने से सोयाबीन डीगम तेल के भाव में सुधार आया। जबकि नीचे भाव पर कुछ मांग होने के बीच सरसों, मूंगफली, सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर, सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। सूत्रों ने कहा कि सरसों की आवक निरंतर घट रही है और इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेल की जरुरतों का स्थायी समाधान देश में तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,340-7,390 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,665 - 6,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,595 - 2,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,315-2,395 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,460 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 6,400-6,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,200- 6,300 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News