यूरेका फोर्ब्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्जिन श्रॉफ अपना पद छोड़ेंगे
punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 05:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) वैक्यूम क्लीनर और पानी साफ करने वाले उपकरण बनाने वाली यूरेका फोर्ब्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्जिन आर श्रॉफ अपना पद छोड़ेंगे।
यूरेका ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि श्रॉफ पिछले पांच वर्षों से कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। वह अब एडवेंट इंटरनेशनल और यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड दोनों कंपनियों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
कंपनी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ सलाहकार की अपनी नयी भूमिका में मार्जिन एडवेंट और यूरेका फोर्ब्स दोनों को को कारोबार संबंधी जोखिमों के प्रबंधन, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को विकसित करने और मजबूत नेतृत्व तैयार करने में सहायता करेंगे...।’’
इस साल की शुरुआत में शापूरजी पलोनजी ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स नाम के तहत अपने टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु कारोबार को अमेरिकी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल को बेच दिया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
यूरेका ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि श्रॉफ पिछले पांच वर्षों से कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। वह अब एडवेंट इंटरनेशनल और यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड दोनों कंपनियों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
कंपनी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ सलाहकार की अपनी नयी भूमिका में मार्जिन एडवेंट और यूरेका फोर्ब्स दोनों को को कारोबार संबंधी जोखिमों के प्रबंधन, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को विकसित करने और मजबूत नेतृत्व तैयार करने में सहायता करेंगे...।’’
इस साल की शुरुआत में शापूरजी पलोनजी ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स नाम के तहत अपने टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु कारोबार को अमेरिकी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल को बेच दिया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Chanakya Niti: धनवान व्यक्ति भी दिनों में हो जाता है कंगाल अगर....