विपक्ष की बैठक में शिवसेना के शामिल नहीं होने की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 11:43 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में संकट से जूझ रही शिवसेना के नेता राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार का नाम तय करने के मकसद से मंगलवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में संभवत: शामिल नहीं होंगे।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा रद्द कर दी है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे सहित पार्टी के 10 विधायकों के साथ संपर्क नहीं हो पाने के बाद महाराष्ट्र सरकार संकट में आ गई है।

ऐसी सूचना है कि पार्टी द्वारा दरकिनार किए जाने से परेशान शिंदे गुजरात के सूरत में हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News