बाहरी दिल्ली क्षेत्र से गैंगस्टर और उसका साथी गिरफ्तार, हथियार बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 08:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) बाहरी दिल्ली में 33 वर्षीय एक गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किये गए हैं। पुलिस ने बताया कि बवाना का निवासी श्याम उर्फ सीटू, नीतू दाबोदिया और अशोक प्रधान गिरोह का सदस्य है।
उन्होंने कहा कि श्याम का साथी साहिल (22) नरेला का निवासी है। पुलिस ने कहा कि श्याम, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कम से कम आठ आपराधिक वारदात में शामिल रहा है और बहादुरगढ़ में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी वांछित है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किये गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान श्याम ने खुलासा किया कि वह बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र का निवासी है और अशोक प्रधान गिरोह का सदस्य है। सिंह ने कहा कि इस गिरोह के सदस्य दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हत्या, जबरन धन वसूली, हत्या के प्रयास और अन्य मामलों में वांछित हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News