आप सांसद ने रक्षामंत्री को पत्र लिखकर ‘ अग्निपथ’ योजना वापस लेने की मांग की

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 01:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से ‘अग्निपथ’ योजना को ‘‘तत्काल’’वापस लेने और चालू वर्ष में सशस्त्र सेवाओं के लिए नियमित भर्ती प्रक्रिया बहाल करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि नयी भर्ती योजना ने देश के संभावित उम्मीदवारों में ‘‘न्यायोचित‘‘ तौर पर ‘‘आक्रोश पैदा’’ किया है।
रक्षामंत्री को लिखे पत्र में आप नेता ने ‘अग्निपथ’ योजना की खामियों का उल्लेख करते हुए कहा कि है यह ‘‘रेजमेंट सम्मान’’ को कम करती है और ‘‘हमारे सैनिकों की गुणवत्ता का क्षय करती है।’’
उन्होंने कहा,‘‘सैनिकों के बीच एकजुटता और समन्वय हमारे सशस्त्र बलों को श्रेष्ठता की ओर ले जाते हैं और उनके समकक्षों के साथ कम वक्त बिताने का मौका देकर हम इन बलों की भावना का बलिदान कर रहे हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News