मनजिंदर सिंह सिरसा ने काबुल में गुरुद्वारा पर हमले की निंदा की

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 11:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को काबुल में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवादी हमले ने अफगानिस्तान में सिख समुदाय की शांति की उम्मीद को चकनाचूर कर दिया है।
तालिबान शासित अफगानिस्तान में गुरुद्वारा कार्ते परवान के समीप शनिवार को कई विस्फोट हुए, जो किसी अल्पसंख्यक समुदाय के उपासना स्थल को निशाना बनाने की नवीनतम घटना है। भारत ने इस ‘कायराना’ आतंकवादी हमले की निंदा की है।

सिरसा ने कहा, ‘‘ मैं आईएसआईएस खुरासन ग्रुप द्वारा गुरुद्वारा कार्ते परवान पर किये गये बर्बतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं। खुरासन का अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों पर हमला करने का इतिहास है और उसने सिखों को इस्लाम धर्म अपनाने या गुरुद्वारे पर और हमले को झेलने की धमकी दी है। सभी राष्ट्रों को एकजुट होकर सिखों पर इस हिंसा की निंदा करनी चाहिए।’’
गुरुद्वारे के अंदर के दृश्य को ‘भयावह’ करार देते हुए भाजपा नेता ने कहा , ‘‘ सविंदर सिंह नामक एक व्यक्ति इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा बैठा जबकि कुछ अन्य घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख इन दिनों चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं, हम उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ गुरुद्वारा कार्ते परवान पर आतंकवादी हमले में सविंदर सिंह मारे गये, हमारी संवेदना उसके परिवार के साथ है। अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और इस आतंकवादी हमले ने काबुल में शांति एवं सद्भाव की उनकी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News