जेएसडब्ल्यू स्टील का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 3,343 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 06:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) निजी क्षेत्र की जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 3,343 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,191 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 47,128 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 27,095 करोड़ रुपये थी।
उक्त अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 41,282 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 20,752 करोड़ रुपये था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News