पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर कारोबार के पहले दिन पांच फीसदी चढ़ा

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 05:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) रसायन कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर कारोबार के पहले दिन शुक्रवार को अपने निर्गम मूल्य 42 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले पांच फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 43.55 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य की तुलना में 3.69 फीसदी अधिक है। कारोबार के दौरान यह 12.5 फीसदी बढ़कर 47.25 रुपये प्रति शेयर तक गया। अंत में 4.64 प्रतिशत बढ़कर 43.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

एनएसई पर यह 4.76 फीसदी की बढ़त के साथ 44 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए। अंत में 44.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए जो निर्गम मूल्य से पांच फीसदी अधिक है।

पारादीप फॉस्फेट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पिछले हफ्ते 1.75 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए शेयर का मूल्य दायरा 39-42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News