बीईएमएल का एकीकृत आधार पर चौथी तिमाही का मुनाफा 15.4 प्रतिशत घटकर 133 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 05:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल का वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.4 प्रतिशत घटकर 133.42 करोड़ रुपये रह गया।

बीईएमएल (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लि.) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 157.81 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

सूचना में कहा गया कि वित्त वर्ष 2021-22 की आलोच्य तिमाही के दौरान इसकी परिचालन आय घटकर 1,683.58 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 1,805.74 करोड़ रुपये थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News