शिक्षा बदलाव का सबसे ताकतवर हथियार है : आरिफ मोहम्मद खान

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 10:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि शिक्षा बदलाव के लिए सबसे ताकतवर हथियार है और इसके जरिये प्राप्त ज्ञान ‘‘ बाहरी विविधता’’ के बीच भारतीयों में आंतरिक एकता और एक होने की भावना लाने की क्षमता पैदा करता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खान ने कहा, ‘‘ लंबे दौर की गुलामी के बावजूद भारत अपने प्राचीन समय के ज्ञान को बचाने और सरंक्षित रखने में सफल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ज्ञान आता है और ज्ञान वह चीज है जो व्यक्ति को वास्तव में इंसान बनाता है।
खान ने कहा, ‘‘(स्वामी) विवेकानंद और (रवींद्रनाथ) टैगोर के समय से, हमें निर्देशित करने वाले सिद्धांत, जो हमारी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को प्रतिबिंबित करते हैं, समावेशी भारत के विचार को रेखांकित करते हैं। आनंद जीवन के केंद्र में नहीं है बल्कि जीवन का उद्देश्य ज्ञान की तलाश करना है।’’
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत निर्बाध सभ्यता का जीवंत उदाहरण है जहां हमारी संस्कृति और चरित्र की आयु तो बढ़ रही है लेकिन वह पुरानी नहीं हो रही।
उल्लेखनीय है कि खान तीन दिवसीय संगोष्ठी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News