पार्ले एग्रो ने प्लास्टिक स्ट्रॉ प्रतिबंध में छह महीने की ढील की मांग रखी

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 07:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी पार्ल एग्रो ने सरकार से प्लास्टिक स्ट्रॉ (नली) पर प्रतिबंध को लागू करने की समय सीमा को अगले छह महीनों के लिए बढ़ाने का आग्रह किया है।
प्लास्टिक स्ट्रॉ समेत एकबारगी इस्तेमाल वाले प्लास्टिक पर सरकार का प्रतिबंध एक जुलाई 2022 से प्रभावी होने जा रहा है।
पारले एग्रो ने एक बयान में इसे ‘‘जल्दबाजी में लगाया गया प्रतिबंध’’ करार देते हुए कहा कि यह एफएमसीजी (तत्काल खपत उपभोक्ता माल) और पेय खंड में कारोबार करने वाली कंपनियों के समग्र कारोबार को ‘नकारात्मक रूप से प्रभावित’ करेगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘जहां पार्ले एग्रो प्लास्टिक स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध का समर्थन करती है वहीं हमारी गुजारिश है कि इसके कार्यान्वयन को छह महीने के लिए स्थगित किया जाये।’’ कंपनी के अनुसार, भारत प्रति वर्ष एकीकृत प्लास्टिक स्ट्रॉ के साथ कागज-आधारित पेय कार्टन के लगभग छह अरब पैक का उत्पादन और बिक्री करता है।
प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह लेने वाले उत्पाद के लिए कंपनियों को प्रौद्योगिकी और सोर्सिंग में जरूरी बदलाव करने को 6-8 महीने चाहिए। पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों जैसे कागज या पीएलए के स्ट्रॉ के लिए सहज तरीका अपनाना होगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News