सीयूईटी के माध्यम से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला देगा जेएनयू

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 05:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कहा कि वह इस साल से स्नातकोत्तर और एडवांस डिप्लामा पाठ्यक्रमों में दाखिला साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से देगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा इस साल से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सीयूईटी के माध्यम से दाखिले का फैसला लिए जाने के एक दिन बाद जेएनयू ने उक्त घोषणा की है।

शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘‘प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी-2002 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा करायी जाएगी। पीजी और एडीओवी के लिए पात्रता और अन्य जानकारी जेएनयू ई-प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है। ई-प्रॉस्पेक्टस विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।’’
यूजीसी के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि 2022 शिक्षण सत्र से पीजी में दाखिले के लिए सीयूईटी लागू किया जाएगा।

कुमार ने बताया था, ‘‘परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होनी है और आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है जो 18 जून को समाप्त होगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News