दिल्ली पुलिस आयुक्त ने जम्मू कश्मीर के छात्रों को युवा पहल से जुड़ने का आमंत्रण दिया

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 06:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के छात्रों के एक समूह को पुलिस की ‘युवा’ पहल से जुड़ने का निमंत्रण दिया और उन्हें हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया। अस्थाना ने इनमें से ऐसे दो छात्रों को ‘युवा’ कार्यक्रम के पूरा होने पर रोजगार दिलाने का भी प्रस्ताव दिया जिनके परिजन शहीद हो गए थे।
पुलिस प्रमुख ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय में छात्रों से बातचीत की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा और रियासी जिले से 11 से 21 वर्ष की आयु के कुल 172 छात्र, गृह मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदम के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित “भारत दर्शन” यात्रा पर हैं।
अस्थाना ने कहा, “मैं जम्मू कश्मीर के दो छात्रों को दिल्ली पुलिस के युवा कार्यक्रम से जुड़ने का प्रस्ताव देता हूं जिनके परिजन शहीद हो गए थे। हम उनकी देखभाल करेंगे और उनके रोजगार उपलब्ध कराएंगे।”
उन्होंने कहा, “हम सरकार से अनुमति ले सकते हैं और युवा कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उन छात्रों के लिए कुछ सीटें आरक्षित कर सकते हैं जिनके माता पिता शहीद हो गए हैं या जिन छात्रों को किसी प्रकार की सहायता की जरूरत है।” युवा, दिल्ली पुलिस की एक पहल है जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से 2017 में शुरू किया गया था।
छात्रों के साथ आए जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक अशफाक आलम ने कहा, “दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित कार्यकम बहुत अच्छा रहा। छात्रों को यहां अपनी बात कहने का भी मौका मिला। वे खुश हैं क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी देखने का मौका मिला। जम्मू कश्मीर पुलिस की यह अच्छी पहल है।”
बयान में कहा गया कि छात्र दिल्ली में तीन दिन तक रहेंगे और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, संसद भवन, इंडिया गेट जैसी इमारतों का दौरा करेंगे। इसके बाद वे यात्रा के अगले चरण में चेन्नई और बेंगलुरु जाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News