अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 02:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं: प्रादे33 राजस्थान लीड भाजपा बैठक मोदी राजग सरकार के आठ साल संतुलित विकास, सामाजिक न्याय को समर्पित रहे: प्रधानमंत्री मोदी
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के आठ वर्ष देश के संतुलित विकास, सामाजिक न्याय और सुरक्षा को समर्पित रहे हैं और इस दौरान किसानों, श्रमिकों और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिशें हुईं। दि18 न्यायालय पेगासस पेगासस मामला : न्यायालय ने जांच रिपोर्ट सौंपने की समय-सीमा बढ़ाई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने कथित पेगासस जासूसी मामले की जांच की खातिर उसके द्वारा नियुक्त तकनीकी एवं पर्यवेक्षी समितियों के लिए रिपोर्ट सौंपने की समय-सीमा शुक्रवार को बढ़ा दी। वि12 भारत पाक कश्मीर प्रतिक्रिया यूएनएससी में कश्मीर पर बिलावल की ‘अनुचित टिप्पणी’ को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधा
संयुक्त राष्ट्र, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में जम्मू-कश्मीर पर ‘अनुचित टिप्पणी’ करने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा। वि10 अमेरिका बिलावल कश्मीर नयी दिल्ली के फैसलों के चलते भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते जटिल हुए : बिलावल
न्यूयॉर्क, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के साथ उनके मुल्क के रिश्ते मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्प्रभावी बनाने के नयी दिल्ली के फैसले और वहां परिसीमन आयोग द्वारा हाल ही में की गई सिफारिशों के चलते ‘खास तौर पर जटिल’ हुए हैं।
अर्थ10 सीसीआई सीतारमण बाजार में गिरोहबंदी की चुनौती से निपटना होगा: सीतारमण
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बाजारों में संभावित गिरोहबंदी को लेकर शुक्रवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि जिंसों की आपूर्ति में कमी के कारणों का पता लगाने की आवश्यकता है। दि15 न्यायालय सिद्धू रोड रेज मामला : नवजोत सिंह सिद्धू ने आत्मसमर्पण के लिए समय मांगा
नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय का रुख करते हुए 1988 के रोड रेज मामले में उन्हें सुनाई गई एक साल कैद की सजा के लिए आत्मसमर्पण करने के वास्ते कुछ हफ्तों का समय देने का अनुरोध किया। दि9 सीबीआई लालू लीड रेलवे सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे
नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे में नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के आरोप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है।
अर्थ2 कनाडा हुआवै प्रतिबंध कनाडा ने चीन की हुआवै टेक्नोलॉजीस को 5जी नेटवर्क से प्रतिबंधित किया
टोरंटो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की सरकार ने चीन की हुआवै टेक्नोलॉजीस को देश के अगली पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। अर्थ12 जिलिंगो बर्खास्त जिलिंगो ने सीईओ अंकिती बोस को बर्खास्त किया
नयी दिल्ली, सिंगापुर के फैशन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप जिलिंगो ने शुक्रवार को बताया कि गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों का स्वतंत्र फॉरेंसिक ऑडिट करवाने के बाद भारतीय मूल की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकिती बोस को बर्खास्त कर दिया गया है।
खेल6 खेल आईपीएल गुजरात हार्दिक वेड के मामले में हार्दिक ने कहा, इस बार नहीं मिला तकनीक का फायदा
मुंबई, गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैथ्यू वेड को विवादास्पद तरीके से पगबाधा दिये जाने के बाद तकनीक का फायदा नहीं मिलने पर अफसोस जताया लेकिन कहा कि कुल मिलाकर अधिकतर अवसरों पर इससे सही फैसले लेने में मदद मिली है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News