श्रीलंका के उच्चायुक्त ने एनएसए डोभाल से मुलाकात की

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 10:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने द्विपीय देश को आर्थिक संकट से उबरने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद हासिल करने में भारत के समर्थन का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों की यह मुलाकात श्रीलंका के गंभीर आर्थिक संकट के बीच हो रही है। श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर चल रहे प्रदर्शनों की वजह से करीब 10 दिनों पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को इस्तीफा देना पड़ा था।
मोरागोडा और डोभाल की मुलाकात के बारे में श्रीलंकाई उच्चायोग द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘इस चर्चा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई और भविष्य में जिन क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ सहयोग का संकल्प लिया गया है उसपर विचार विमर्श किया गया।’’
बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच हुई चर्चा के केंद्र में श्रीलंका का आर्थिक संकट रहा। इस दौरान श्रीलंका के उच्चायुक्त ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को ‘‘स्थिति से निपटने’’ के लिए किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।’’
बयान के मुताबिक, ‘‘इस संदर्भ में, उच्चायुक्त मोरागोडा ने श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबारने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग हासिल करने में भारत से मदद का अनुरोध किया, जिसका राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सकारात्मक जवाब दिया।’’
इस बैठक के दौरान भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी और श्रीलंका के भारत में उप उच्चायुक्त निलुका कदुरुगमुवा भी मौजूद थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News