अमृतसर-जामनगर के नये गलियारे को अगले साल सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य: गडकरी

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 08:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 1,224 किलोमीटर लंबे अमृतसर-जामनगर के नए गलियारे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसे सितंबर, 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि बीकानेर से जोधपुर के 277 किलोमीटर लंबे खंड को इस साल के अंत तक पूरा करने और जनता के लिए खोलने का लक्ष्य है।

गडकरी ने कहा कि अमृतसर-बठिंडा-जामनगर गलियारे को 26,000 करोड़ रुपये की कुल पूंजीगत लागत से तैयार किया जा रहा है।

यह कॉरिडोर चार राज्यों.....पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से निकलते हुए अमृतसर, बठिंडा, संगरिया, बीकानेर, सांचौर, सामाख्याली और जामनगर जैसे शहरों को जोड़ेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News