5जी, नयी प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में 1.5 लाख से अधिक पेशेवरों की मांग, आपूर्ति 28% कमी: टीएसएससी

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 10:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) 5जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी नई प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में 1.5 लाख से अधिक पेशेवरों की मांग है।

एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि इस क्षेत्र में बीते साल मांग के मुकाबले आपूर्ति करीब 28 प्रतिशत कम थी।

दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद (टीएसएससी) की रिपोर्ट से पता चलता है कि 5जी और संबद्ध प्रौद्योगिकियों के लागू होने के साथ प्रतिभा की मांग-आपूर्ति का अंतर बढ़ता रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले एक साल में 5जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मोबाइल ऐप डेवलपमेंट और रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के क्षेत्र में 1.5 लाख से अधिक प्रतिभाओं की मांग थी। मांग-आपूर्ति का अंतर करीब 28 फीसदी था।

टीएसएससी ने कहा कि उसने अपने भागीदारों और हितधारकों के साथ मिलकर कौशल विकास को बढ़ावा दिया है। संस्था अगले तीन वर्षों में देशभर में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करने और 10 नए उत्कृष्टता केंद्र खोलने की योजना बना रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News