बेहतर तरीके से बुनियादी परियोजनाओं को बनाने में मदद करेगी गतिशक्ति पहल: गोयल

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 10:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि पीएम गति शक्ति पहल परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए लागत और समयसीमा को कम करने के अलावा बेहतर तरीके से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को बनाने में मदद करेगी।

सरकार ने मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान पीएम गति शक्ति को अक्टूबर, 2021 में पेश किया था।
गोयल ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पीएम गति शक्ति पहल प्रौद्योगिकी आधारित परियोजनाओं को लागू करने के लिए लागत और समय को कम करने में सक्षम बनाती है ... यह बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के साथ कुशल योजना बनाने में मददगार होगी।’’
उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति एक प्रौद्योगिकी आधारित योजना साधन है, जो आपको योजना बनाने, परियोजनाओं की लागत घटाने और क्रियान्वयन की समयसीमा कम करने में मदद करता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News