डीजीटीआर ने कारोबार सुगमता, अनुपालन बोझ को कम करने के लिए प्रक्रियागत बदलाव शुरू किए

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कारोबार सुगमता में सुधार तथा हितधारकों पर अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कई प्रणालीगत और प्रक्रियागत बदलाव शुरू कर दिए है। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसे व्यापार उपचार से संबंधित नियमों, पद्धतियों तथा प्रक्रियाओं के सरलीकरण के जरिये हासिल किया गया है।
डीजीटीआर दरअसल मंत्रालय की एक इकाई है, जो डंपिंग-रोधी, प्रतिपूर्ति तथा रक्षोपाय जैसे उपाचारात्मक उपाय करती है। इन शुल्कों से घरेलू उद्योग को डंपिंग, अधिक सब्सिडी और आयात में उछाल जैसे अनुचित व्यापार व्यवहार से निपटने में मदद मिलती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News