सिंधिया ने जयशंकर से मुलाकात की, आईसीएओ में भारत के रुख पर चर्चा की

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 08:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर टिकाऊ उड्डयन के बारे में संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईसीएओ में भारत के रुख के बारे में चर्चा की।

वैश्विक विमानन संस्था आईएटीए के अनुसार अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) ने 2021 से कार्बन ऑफसेटिंग कार्यक्रम का इस्तेमाल कर नागर विमानन क्षेत्र द्वारा कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 2019 के स्तर पर स्थिर करने के लिए 2016 में कॉर्सिया नामक प्रणाली अपनाई थी।
आईएटीए ने कहा कि लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 2027 से ‘कार्बन ऑफसेटिंग एंड रिडक्शन स्कीम फॉर इंटरनेशनल एविएशन’ (कॉर्सिया) के अधीन होंगी।

सिंधिया ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘आईसीएओ में टिकाऊ विमानन के संबंध में भारत के रुख पर चर्चा करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी के लिए न्यायोचित, समान और समावेशी समाधानों की जरूरत पर उनके विचार सुनकर खुश हूं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News