दिल्ली, इजराइल मानवता के कल्याण व शांति के लिए मिलकर काम कर सकते हैं: केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 07:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने मंगलवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और इजराइल मानवता के कल्याण और शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

बयान के मुताबिक, केजरीवाल और गिलोन ने समय के साथ दिल्ली और इजराइल के बीच संबंधों को और बढ़ाने के संबंध में चर्चा की।

बयान में कहा गया, ''''उन्होंने दोनों देशों के साझा समृद्ध इतिहास के बारे में बात करने के साथ ही इन्हें और मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। दोनों ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि कैसे दिल्ली और इजराइल सकारात्मक प्रगति की दिशा में काम करने में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं।''''
बयान में गिलोन के हवाले से कहा गया, '''' मैं दिल्ली में रहता हूं, ऐसे में केजरीवाल मेरे भी मुख्यमंत्री है। मैं उनसे मुलाकात करके बेहद खुश हूं।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News