मारुति के शेयरधारकों ने ताकेयूची की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रुप में नियुक्ति को मंजूरी दी

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 04:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के शेयरधारकों ने हिसाशी ताकेयूची की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रुप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि पोस्टल बैलेट के जरिये डाले गए 99.89 प्रतिशत वोट ताकेयूची को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने के पक्ष में थे।
इसी तरह 30 सितंबर, 2022 तक केनिची आयुकावा की कार्यकारी वाइस-चेयरमैन पद पर नियुक्ति के पक्ष में 93.10 प्रतिशत मत पड़े हैं। कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को केनिची आयुकावा का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस साल 24 मार्च को हुई अपनी बैठक में ताकेयूची को एक अप्रैल, 2022 से प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया था।
ताकेयूची 1986 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन में शामिल हुए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News