वोडाफोन आइडिया का दिल्ली-एनसीआर में 4जी अनुभव बेहतर करने का दावा

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने कई नेटवर्क पहल के जरिये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अपने ग्राहकों के 4जी अनुभव को बेहतर किया है। कंपनी ने कहा कि इन कदमों से ग्राहकों को बंद परिसर में तेज स्पीड मिल पा रही है।
कंपनी ने अभी तक नयी दिल्ली और एनसीआर इलाके में उच्च दक्षता वाले 900 मेगाहर्ट्ज के साथ 1,800 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम 8,400 साइटों पर तैनात किया है। कंपनी ने कहा कि इससे ग्राहकों को घर के अंदर काम, पढ़ाई, मनोरंजन, ई-कॉमर्स और अन्य डिजिटल सेवाओं के लिए तेज नेटवर्क उपलब्ध हो सकेगा।
कंपनी ने कहा कि वीआईएल के ग्राहकों को अब बंद कमरे में भी मजबूत 4जी संपर्क उपलब्ध हो पाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News