इरडा के पूर्णकालिक सदस्य पद के लिए आवेदन आमंत्रित

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 07:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा में पूर्णकालिक सदस्य (जीवन बीमा) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने एक विज्ञापन में कहा है कि आवेदक के पास बीमा (जीवन और स्वास्थ्य बीमा सहित) क्षेत्र में कम-से-कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए और वरिष्ठ स्तर पर काम का न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के पूर्णकालिक सदस्य के लिए जारी विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदक रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक या अन्य वित्तीय संस्थानों या नियामक निकायों में उसके समकक्ष पद से नीचे नहीं होना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि सरकारी सेवा से जुड़े आवेदक के पास भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव या राज्य सरकारों में इसके समकक्ष स्तर पर काम का अनुभव होना चाहिए। आवेदक के पास रिक्ति की तारीख के अनुसार कम से कम दो साल की सेवा बची होनी चाहिए।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 है। एलआईसी के पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी के गणेश वर्तमान में सदस्य (जीवन) हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News