लेनोवो ने भारत में ‘थिंकसेंटर नियो’ डेस्कटॉप की नई श्रृंखला पेश की

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली, 16 मई (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी लेनोवो ने भारत में डेस्कटॉप कंप्यूटर के नए ‘थिंकसेंटर नियो’ पोर्टफोलियो को उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि नियो पोर्टफोलियो पिछली पीढ़ी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, बेहतर पिछली पीढ़ी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, बेहतर बिजली प्रबंधन क्षमता और बेहतर कार्यस्थल सहयोग सुविधाएं देने में सक्षम होगा।

पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) निर्माता कंपनी ने कहा कि जहां ‘थिंकसेंटर’ अपने उद्यम केंद्रित डेस्कटॉप के लिए जाना जाता है, वहीं ‘नियो’ मशीनों की नवीनतम श्रृंखला पिछली पीढ़ी की तुलना में 14 प्रतिशत तक प्रदर्शन को बढ़ावा देती है।

कंपनी का उद्देश्य बेहतर बिजली प्रबंधन, जगह की बचत वाले डिजाइन के साथ कार्यस्थल के अनुकूल फीचर उपलब्ध कराना है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘लेनोवो ने आज भारत में डेस्कटॉप कंप्यूटरों के अपने नए ‘थिंकसेंटर नियो’ पोर्टफोलियो की घोषणा की, जिसमें थिंकसेंटर नियो 50एस, थिंकसेंटर नियो 50टी और थिंकसेंटर नियो 30ए 24 शामिल हैं।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News