भगवंत मान, राजनीतिक दलों, एसजीपीसी ने पाकिस्तान में दो सिखों की हत्या की निंदा की

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पाकिस्तान में रविवार को दो सिख व्यापारियों की हत्या की भारत में कड़ी निंदा की गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विदेश मंत्रालय से पड़ोसी देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा का मुद्दा उठाने का आग्रह किया।

इसी तरह की मांग करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकार पर सिख समुदाय के लोगों के प्रति दिखावा करने का आरोप लगाया। वहीं शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने रविवार को दो सिख व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पेशावर, पाकिस्तान में दो सिख युवकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। मैं हमारे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी से भी अनुरोध करता हूं कि पाकिस्तान से बात करें और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।’’
अमरिंदर ने हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान की सरकार सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मुद्दे पर समुदाय के लोगों के प्रति केवल दिखावा करती है। मैं भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध करता हूं।’’
बादल ने ट्वीट किया, ‘‘पेशावर (पाकिस्तान) में दो सिख दुकानदारों की नृशंस हत्या के बारे में जानकर हैरान और दुखी हूं। घटना की निंदा करते हुए, मैं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी से शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने और सिखों की सुरक्षा के मुद्दे को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ उठाने का आग्रह करता हूं।’’
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धाम ने कहा कि पाकिस्तान को वहां रहने वाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। धामी ने कहा, ‘‘हम दो सिखों की कायराना हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। पाकिस्तान सरकार को अपनी जिम्मेदारी पूरी लगन से निभानी चाहिए क्योंकि अल्पसंख्यकों की इस तरह की हत्याएं पूरी दुनिया, खासकर सिखों के लिए बड़ी चिंता का विषय है।’’ उन्होंने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News