पाकिस्तान से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों का पुलिस रिमांड 18 मई तक बढ़ाया गया

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) हरियाणा में करनाल की एक अदालत ने हाल में विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों में से दो का पुलिस रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है और बाकी दो संदिग्धों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सूत्रों के मुताबिक जिन दो आरोपियों का पुलिस रिमांड बढ़ाया गया है, उन्हें इस मामले के सिलसिले में तेलंगाना ले जाए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि पांच मई को हरियाणा पुलिस ने पंजाब निवासी उक्त चारों संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब चारों संदिग्धों को करनाल में पकड़ा गया था तो उस समय वे कथित तौर पर विस्फोटक देने के लिए तेलंगाना जा रहे थे। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किए गए थे।

पुलिस के अनुसार, चारों संदिग्धों की पहचान लुधियाना के भाटियान गांव निवासी भूपिंदर सिंह तथा फिरोजपुर के विनिजोक गांव निवासी गुरप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है जो तेलंगाना के आदिलाबाद जा रहे थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News