पंजाब में 31 मई तक जारी रहेगी गेहूं की खरीद

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने राज्य की 232 मंडियों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया 31 मई तक जारी रखने का रविवार को आदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गेहूं के निर्यात पर पाबंदी लगाने के केंद्र के हालिया फैसले के ‘प्रभावों’ के मद्देनजर यह घोषणा की गई।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने पंजाब और हरियाणा समेत छह राज्यों में गेहूं की खरीद इस माह के अंत तक जारी रखने की रविवार को ही घोषणा की है।

कटारूचक्क ने कहा कि गेहूं के निर्यात पर पाबंदी से घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में कमी आ सकती है, ऐसे में वे किसान जिन्होंने ऊंची कीमतें पाने के लिए गेहूं का भंडारण कर रखा था वे हो सकता है कि इसे अब बेचना चाहें। इसलिए यह जरूरी है कि सरकारी खरीद की सुविधा उन्हें उपलब्ध करवाई जाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News