पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 04:38 PM (IST)

पुडुचेरी, 16 मई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,962 पर स्थिर है।

केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 25 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 15 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News