दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 899 नए मामले, चार और लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 12:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 899 नए मामले सामने आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत रही।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है। संक्रमण से मौत के ये मामले दो महीने से अधिक के वक्त में सर्वाधिक हैं। इससे पहले सात मार्च को संक्रमण से तीन लोगों की और चार मार्च को चार लोगों की मौत हुई थी।

इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,032 नए मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत रही।

इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,99,072 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,188 हो गई है।

दिल्ली में बुधवार को 3.34 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 970 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी। मंगलवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News