गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सीबीटी परीक्षा दी : रेल मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 12:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 कई (भाषा) भारतीय रेलवे ने लेवल-6 (7124 पदों) और लेवल-4 (161 पदों) के लिए 09 और 10 मई को गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती के दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा का आयोजन किया।

रेल मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक कुल निर्धारित उम्मीदवार 1,80,882 थे, जिनमें से 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

पहली बार, उम्मीदवारों का आधार कार्ड (पहचान पत्र) आधारित सत्यापन किया गया। दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई, यानी 09 मई को लेवल-6 के लिए दो पाली और 10 मई को लेवल-4 के लिए एक पाली रखी गई।

मंत्रालय के मुताबिक शेड्यूलिंग इस तरह से की गई कि एक आरआरबी के उम्मीदवारों को एक ही प्रकार का प्रश्न-पत्र दिया गया ताकि सामान्यीकरण की कोई आवश्यकता न हो।

लेवल-6 सीबीटी परीक्षा 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। लेवल-6 के लिए कुल उपस्थिति लगभग 74 प्रतिशत रही।

जबकि लेवल-4 सीबीटी परीक्षा 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। इसमें कुल उपस्थिति लगभग 60.5 प्रतिशत रही। उम्मीदवारों के आने-जाने की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई गईं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News