भारत ने टैरिफ-दर कोटा के तहत अमेरिका को अतिरिक्त 2,051 टन कच्ची चीनी निर्यात की अनुमति दी

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 06:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) सरकार ने अमेरिका को 30 सितंबर, 2022 को समाप्त होने वाले अमेरिकी वित्तीय वर्ष के लिए टैरिफ-रेट कोटा (टीआरक्यू) के तहत 2,051 टन कच्ची चीनी के अतिरिक्त निर्यात की अनुमति दी है। डीजीएफटी ने यह जानकारी दी।

टीआरक्यू निर्यात की मात्रा का एक कोटा है जो अपेक्षाकृत कम शुल्क पर अमेरिका में भेजा जाता है। कोटा पूरा होने के बाद, अतिरिक्त आयात पर अधिक शुल्क लागू होता है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘30 सितंबर, 2022 तक टीआरक्यू के तहत अमेरिका को निर्यात के लिए 2,051 टन कच्ची चीनी की अतिरिक्त मात्रा अधिसूचित की गई है।’’
इसमें कहा गया है कि इस मात्रा को मिलाकर, अमेरिकी वित्त वर्ष 2022 के दौरान टीआरक्यू के तहत अमेरिका को कुल चीनी निर्यात 10,475 टन का हो जायेगा।

भारत, चीनी का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। यूरोपीय संघ के साथ भी चीनी निर्यात के लिए एक तरजीही कोटा व्यवस्था है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News