फ्यूचर समूह सामान्य बीमा उपक्रम में 25 फीसदी हिस्सेदारी साझेदार जेनेराली को बेचेगा
punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 12:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) कर्ज में डूबे फ्यूचर समूह ने घोषणा की है कि वह फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीआईआईसीएल) में अपनी 25 प्रतिशत इक्विटी अपने इस संयुक्त उपक्रम के साझेदार जेनेराली को 1,252.96 करोड़ रुपये में बेचेगा।
समूह ने कहा कि यह कदम कर्ज चुकाने के लिए उसकी संपत्ति मौद्रीकरण योजनाओं का हिस्सा है।
फ्यूचर समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि जेनेराली ने एफजीआईआईसीएल में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) के बचे ब्याज को भी अपनाने का विकल्प लिया है।
एफजीआईआईसीएल फ्यूचर एंटरप्राइजेज और जेनेराली पार्टिसिपेंशन्स नीदरलैंड्स एनवी (जेनेराली) का संयुक्त उपक्रम है।
समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘एफईएल सामान्य बीमा क्षेत्र के अपने संयुक्त उपक्रम एफजीआईआईसीएल में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी उपक्रम के साझेदार जेनेराली को 1,252.96 करोड़ रुपये में बेचने को तैयार हुआ है। ’’
कंपनी के मुताबिक एफजीआईआईसीएल में शेष 24.91 फीसदी ब्याज के लिए उसे संभावित खरीदारों से कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
समूह ने कहा कि यह कदम कर्ज चुकाने के लिए उसकी संपत्ति मौद्रीकरण योजनाओं का हिस्सा है।
फ्यूचर समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि जेनेराली ने एफजीआईआईसीएल में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) के बचे ब्याज को भी अपनाने का विकल्प लिया है।
एफजीआईआईसीएल फ्यूचर एंटरप्राइजेज और जेनेराली पार्टिसिपेंशन्स नीदरलैंड्स एनवी (जेनेराली) का संयुक्त उपक्रम है।
समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘एफईएल सामान्य बीमा क्षेत्र के अपने संयुक्त उपक्रम एफजीआईआईसीएल में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी उपक्रम के साझेदार जेनेराली को 1,252.96 करोड़ रुपये में बेचने को तैयार हुआ है। ’’
कंपनी के मुताबिक एफजीआईआईसीएल में शेष 24.91 फीसदी ब्याज के लिए उसे संभावित खरीदारों से कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

क्या आप भी थूक लगाकर गिनते हैं पैसे तो...

ससंद ने सर्वसम्मति से ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन की नयी अमेरिकी राजदूत चुना

मिस्त्री को टाटा संस में प्रमुख के पद से हटाने के फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका खारिज

पाकिस्तान को अवैध रूप से कंप्यूटर के उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के एक उद्योगपति को जेल