एयरटेल ने महाराष्ट्र में 21 मेगावाट की सौर ऊर्जा इकाई शुरू की

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 12:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसने कार्बन फुटप्रिंट कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोकने के वैश्विक प्रयासों में योगदान के लिए महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 21 मेगावाट की एक नई सौर ऊर्जा इकाई चालू की है।
कंपनी को उम्मीद है कि इस सौर ऊर्जा इकाई से सालाना कार्बन उत्सर्जन में 25,517 टन की कमी होगी।

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि 80 एकड़ में फैली कैप्टिव बिजली इकाई को एयरटेल ने अवाडा के साथ साझेदारी में स्थापित किया है। इससे महाराष्ट्र में एयरटेल के नेक्स्ट्रा डेटा सेंटर और स्विचिंग केंद्रों को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी।
एयरटेल के सीईओ राजेश तपाड़िया ने कहा कि इससे कंपनी के सकल जीएचजी (ग्रीनहाउस गैस) उत्सर्जन में कमी होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News