कू ने निकाली वोटर गाइड

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 10:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू ने मतदाताओं के अधिकारों और दायित्वों पर कई भाषाओं में ‘वोटर गाइड’ निकाली है। कंपनी ने कहा है कि उसकी इस पहल का मकसद पहली बार के मतदाताओं को सशक्त करना है जिससे वे आगामी विधानसभा चुनावों में सही सूचनाओं के आधार मतदान करने का निर्णय ले सकें।
‘वोटर गाइड’ में मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों का जिक्र है।

कू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि यह गाइड चार भाषाओं हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में निकाली गई है।
उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 10 फरवरी से सात मार्च के बीच होगा। नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News